बिजनौर, फरवरी 19 -- ग्राम रफीपुर मोहन में ग्राम प्रधान उपचुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। पूर्व प्रधान स्वर्गीय मेहर सिंह के आकस्मिक निधन के कारण उपचुनाव कराया गया है। मंडावली क्षेत्र के ग्राम रफीपुर मोहन में बुधवार को ग्राम प्रधान पद के लिये कराया गया उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। पूर्व प्रधान स्वर्गीय मेहर सिंह के आकस्मिक निधन के कारण उपचुनाव कराया गया। बताते चलें कि मेहर सिंह 23 दिसंबर 2024 तक प्रधान पद पर कार्यरत थे, लेकिन हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हो गया, जिससे यह पद रिक्त हो गया था। ग्राम पंचायत व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए सरकार द्वारा उपचुनाव की घोषणा की गई, गाँव के दो प्रत्याशियों ने उपचुनाव में अपनी दावेदारी पेश की। पूर्व प्रधान स्वर्गीय मेहर के पुत्र रितिक कुमार व अश्वनी कुमार पुत्र रमेश सिंह बी...