सीवान, जून 9 -- गोपालपुर/हुसैनगंज, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के रफीपुर गांव में 4 जून की अहले सुबह एक युवक की संदिग्ध मौत के मामले में परिजनों ने हत्या किए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अब इस मामले में दूसरे पक्ष ने आवेदन देकर पहले पक्ष पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट एवं रुपए व गहने चोरी करने का आरोप लगाया है। दूसरे पक्ष से रफीपुर निवासी महिला ने आवेदन देकर बताया कि वह सपरिवार लक्ष्मीपुर में रहती हैं। उनके देवर की पुत्री वहीं रहकर इंटर में पढ़ाई करती है। इस दौरान शुक्ल टोली निवासी मृतक संजय महतो उर्फ रोशन उस लड़की के साथ छेड़छाड़ करता था और अकेले मिलने को बुलाता था। जब युवती ने परिजनों को ये बात बताई तो परिजन युवती को लेकर रफीपुर आ गए। मृतक युवक 14 जनवरी को अपराह्न 4 बजे युवती से मिलने उसके घर में घुस गया, जिसे परिजनों ने...