औरंगाबाद, नवम्बर 29 -- रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत सफाई कर्मियों को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने कंबल वितरित किए। डॉ. सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों को सर्दी के मौसम को देखते हुए यह कंबल दिए गए हैं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सफाई कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और लगन की सराहना की। उन्होंने कहा कि सर्दियों के शुरू होते ही कर्मचारियों को कंबल देकर सम्मानित करना एक परंपरा है। इस अवसर पर गार्ड सुपरवाइजर पप्पू रजक, एंबुलेंस एमटी विनय यादव और सफाई कर्मचारी पार्वती देवी, रेखा देवी, पिंकी देवी, संजू देवी, किरण देवी, रामरूप राम सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...