औरंगाबाद, अगस्त 19 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार सिंह की पदोन्नति एसीएमओ (डीएस) पद पर तथा नए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संतोष कुमार के पदभार ग्रहण करने को लेकर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों एवं समाजसेवियों ने दोनों पदाधिकारियों का माला व बुके देकर स्वागत किया। वहीं, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. संजय यादव ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर दोनों डॉक्टरों को अंगवस्त्र व माला पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रभारी स्वास्थ्य प्रबंधक विकास कुमार सिंह, बीसीएम सनी कुमार, बीएमसी सुभाष कुमार, अकाउंटेंट राजेश कुमार, लैब टेक्नीशियन रंजीत कुमार व रविंद्र कुमार, एएनएम रंजना कुमारी, राधा कुमारी, दावन तिग्गा, एनीहोर, जीएनएम सुम...