औरंगाबाद, दिसम्बर 19 -- रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की कमी का खामियाजा एक महिला ने भुगतना पड़ा। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह को औरंगाबाद में अतिरिक्त प्रभार मिलने के बाद केंद्र में रोगियों की संख्या और देखभाल प्रभावित हो रही है। गुरुवार की सुबह लभरी गांव के जितेंद्र कुमार की 26 वर्षीय पत्नी हेमंती कुमारी प्रसव कराने स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। शुक्रवार की सुबह बच्ची जन्म लेने के बाद स्थानीय डॉक्टर ने दोपहर लगभग 12 बजे उसे रेफर कर दिया, इसी दौरान हेमंती कुमारी की मृत्यु हो गई। चिकित्सक ने बताया कि आवश्यक इलाज के बाद रेफर किया गया, लेकिन परिजन उसे नहीं ले जा सके। मृतका के परिजनों और ग्रामीणों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया। परिजन वीरेंद्र उर्फ विरू ने कहा कि बच्ची के जन्म के बाद उनकी पत्नी ठीक थी और डॉक्ट...