औरंगाबाद, मई 8 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज-ओबरा मार्ग पर काली स्थान रेल पुल के समीप नाली के पानी से जलजमाव बना है। इस मार्ग से सैकड़ों गांवों के लोग आवागमन करते हैं। सड़क किनारे नाली न होने से घरों का गंदा पानी सड़क पर बहता है। बारिश में भारी जलजमाव हो जाता है। इसके चलते राहगीरों, खासकर स्कूली बच्चों को गंदे पानी के छींटों और फिसलन का सामना करना पड़ता है। आए दिन बाइक और टेंपो दुर्घटनाग्रस्त होता है। इस क्षेत्र में नाली निर्माण के प्रति प्रशासन की उदासीनता से स्थानीय लोग आक्रोशित हैं। उन्होंने शीघ्र नाली निर्माण की मांग की है, ताकि इस समस्या से निजात मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...