औरंगाबाद, मई 21 -- पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेल खंड के रफीगंज रेलवे स्टेशन पर गेट नंबर 19 के पास बने ओवरब्रिज पर सीढ़ी निर्माण की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। स्थानीय लोगों का कहना है कि ओवरब्रिज पर सीढ़ी नहीं होने और रेलवे गुमटी बंद होने से क्षेत्रवासियों, खासकर स्कूली बच्चों और यात्रियों को आवागमन में भारी असुविधा हो रही है। इससे अंचल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय और बाल विकास परियोजना कार्यालय तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। भाजपा नगर अध्यक्ष व बीस सूत्री उपाध्यक्ष संतोष कुमार साहू, समाजसेवी ब्रजेश कुमार और उपेंद्र कुमार यादव ने कहा है कि सीढ़ी निर्माण न होने तक गुमटी को फिर से खोला जाए ताकि आवागमन सुगम हो और संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि कई छात्र और राहगीर जोखिम उठाकर र...