औरंगाबाद, जून 26 -- रफीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरारू क्षेत्र में 33 केवी विद्युत तार की चोरी के कारण नई बिजली लाइन का निर्माण कार्य रुक गया है। अज्ञात चोरों ने चरकावां के पास 2.35 किलोमीटर एसएसआर का वर्ल्ड कंडक्टर और अन्य विद्युत सामग्री चुरा ली। इस घटना से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, पटना को लगभग 4 लाख 45 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। सहायक विद्युत अभियंता, टिकारी विशाल कुमार चौधरी ने रफीगंज थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 24 जून को सुबह ग्रामीणों ने चोरी की सूचना दी। इसके बाद विभागीय अभियंताओं, गुरारू संवेदक और मिस्त्रियों ने स्थल का निरीक्षण किया और चोरी की पुष्टि की। थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस चोरी के कारण रफीगंज से ...