औरंगाबाद, जुलाई 13 -- रफीगंज, संवाद सूत्र रफीगंज शहर के इमादपुर मुहल्ले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 31.125 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई रेलवे नाला के पास नीम के पेड़ के पास की गई, जहां संदिग्ध हालत में बैठा व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने संदिग्ध की पहचान बर्तन पट्टी निवासी नीतेश कुमार के रूप में की। तलाशी के दौरान उसके पास दो अटैचियों में 31.125 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पूछताछ में उसने बताया कि वह मुनाफे के लालच में बंगाल से शराब खरीदकर लाता था और बिक्री करता था। थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया है। छापेमारी में पीएसआई विनोद कुमार और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...