औरंगाबाद, अगस्त 26 -- रफीगंज शहर के चरकावां मार्केट में डांडिया दीवाने गरबा महोत्सव समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी नवरात्र पर्व पर 28 सितंबर को भव्य सांस्कृतिक उत्सव आयोजित करने की रूपरेखा तय की गई। आयोजक शुभम सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन रफीगंज के आरबीआर खेल मैदान में किया जाएगा। इसे जिले का सबसे बड़ा ग्रैंड डांडिया नाइट बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों और दर्शकों के लिए बेहतर सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है। कार्यक्रम स्थल पर आकर्षक सजावट, सुसज्जित पंडाल, पानी, वेलकम ड्रिंक, स्नैक्स, रात्रि भोजन और फोटो शूट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। बैठक में समिति के सदस्य हार्दिक सिंह राजपूत, रोहित कुमार, राहुल कुमार, अनूप कश्यप, आलोक चौरसिया, सनी कुमार और विक्की कश्यप सहित कई लोग उपस्थित थे। आयोजकों ने बताया कि तैयार...