औरंगाबाद, अप्रैल 16 -- रफीगंज थाना क्षेत्र के ओबरा पथ पर कोटवारा गांव के समीप सोमवार की देर रात दो बाइक आमने-सामने टकरा गए। इस दुर्घटना में एक बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि दूसरी बाइक पर सवार व्यक्ति भी घायल है। मृतकों में गया जिला के परैया निवासी दिलीप चंद्रवंशी का पुत्र रौशन कुमार (30 वर्ष) एवं ओबरा थाना क्षेत्र के शेख बिगहा निवासी मो. फारूक का पुत्र नौशाद आलम (22 वर्ष) का नाम शामिल है। दोनों अपने पिता के इकलौते पुत्र थे। बराही बाजार में रौशन की कपड़े की दुकान तथा नौशाद का पैथोलॉजी लैब है। रौशन इन दिनों रफीगंज के नुनिया टिल्हा में रहता था। जानकारी के अनुसार दोनों एक ही बाइक से दुकान बंद कर रफीगंज जा रहे थे। इसी क्रम में कोटवारा गांव की समीप उनकी बाइक की टक्कर विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक से हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों...