औरंगाबाद, फरवरी 22 -- रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना क्षेत्र के चिरैला मोड़ के समीप शनिवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान देव थाना क्षेत्र के केशौर गांव निवासी नरेश मिस्त्री के 35 वर्षीय पुत्र श्रीशर्मा के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार वे बाइक से अपनी पत्नी को लाने ससुराल गुरारू थाना के ददनापुर गांव जा रहे थे। शाम को वे घर से निकले थे। चिरैला मोड़ के समीप उनकी बाइक किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। रात भर वह और उनकी बाइक सड़क पर ही रही। सुबह लोगों ने उन्हें देखा और इसकी जानकारी पुलिस व अन्य लोगों को दी। सूचना मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। वे कार्रवाई और मुआवजे की मांग कर रहे थे। कासमा थानाध्यक्ष इमरान आलम, एसआई भोलानाथ चौधरी, एएसआई नवीन कुमार आदि पुलिसकर्मी मौके...