औरंगाबाद, मई 20 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज थाना क्षेत्र के के खैरी मोड़ के पास हुई एक सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान कर्मी गांव निवासी धर्मा कुमार और कोच प्रखंड के सीता बिगहा निवासी डॉ. तपेश्वर कुमार के रूप में हुई है। दोनों मोटरसाइकिल पर सवार थे। एक चार पहिया वाहन से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों सवार मोटरसाइकिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। वहां डॉ. संतोष कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...