औरंगाबाद, मई 16 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। विद्युत चोरी के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत विद्युत विभाग ने रफीगंज के पोगर गांव में घरों पर छापामारी की जहां टोका फंसाकर अवैध रूप से बिजली उपयोग करने का मामला सामने आया। इन तीनों उपभोक्ताओं का बकाया बिल न चुकाने के कारण पहले ही विद्युत कनेक्शन काटा जा चुका था। इसके बावजूद ये लोग गैरकानूनी तरीके से बिजली का उपयोग कर रहे थे। छापामारी के बाद जुर्माना लगाया गया। तीनों के खिलाफ रफीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। छापामारी में सहायक विद्युत अभियंता अशोक राज, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल रवि शंकर कुमार, मानव बल अजीत कुमार सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...