औरंगाबाद, जून 3 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज नगर पंचायत की मुख्य पार्षद मिरिख दरखशां ने मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के दौरान रफीगंज में दो महत्वपूर्ण मांगें उठाई थीं। वार्ड नंबर 13 में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज को गया रोड से जोड़ने की मांग और दूसरी वार्ड नंबर-7 में रफीगंज-ओबरा पथ पर बने रेलवे अंडरब्रिज को रेल ओवरब्रिज में बदलने की मांग की गई थी। इन मांगों के आधार पर मुख्यमंत्री सचिवालय के संयुक्त सचिव मनोज कुमार ने पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया है। वार्ड नंबर 13 में रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहा ओवरब्रिज अंतिम चरण में है। यह ओवरब्रिज शिवगंज, रफीगंज, गोह, बैदराबाद स्टेट हाइवे 58 और गया-रफीगंज-बराही पथ को जोड़ता है। वर्तमान में ओवरब्रिज का ढलान केवल गोह की ओर है, जिसके कारण गया रोड की ओर जाने वाले वाहनों को गोह...