औरंगाबाद, सितम्बर 20 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रफीगंज में मिशन जिंदगी के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि डॉ. गुलाम शाहिद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सह सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अरविंद कुमार सिंह और प्रभारी प्रबंधक विकास कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शिविर में तरक्की एनजीओ, स्वास्थ्य कर्मी, समाजसेवी, बुद्धिजीवी और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। डॉ. गुलाम शाहिद ने कहा कि रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनता, यह सिर्फ इंसान ही दान कर सकता है। रक्तदान से जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने सभी से मानवता के नाते रक्तदान करने की अपील की। चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि बड़ी संख्या में लोगों ने शिविर में भाग लिया। दर्जनों ने रक्तदान कर पुण्य का कार्य किया। उन्होंने ...