औरंगाबाद, अगस्त 12 -- रफीगंज के इमादपुर मोहल्ला स्थित मदरसा शर्फिया में लड़कों के लिए बने नए हॉस्टल का उद्घाटन मंगलवार को हुआ। मुख्य अतिथि जदयू एमएलसी अफाक खां, मदरसा सचिव इफ्तेखार अहमद खां उर्फ टून खां, पूर्व चेयरमैन डॉ. गुलाम शाहिद, वार्ड पार्षद नुरुल होदा खां, जिला पार्षद शंकर यादवेन्दू, जन सुराज नेता तजम्मुल खां और बला मियां ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। मदरसा सचिव ने बताया कि हॉस्टल निर्माण में करीब 30 लाख रुपये की लागत आई है। मदरसा के हेड ने कहा कि यहां फिलहाल फोकानिया स्तर तक पढ़ाई हो रही है जबकि पहले मौलवी स्तर तक की पढ़ाई होती थी। एमएलसी ने कहा कि सरकार ने मदरसों के उत्थान के लिए कई काम किए हैं और इस मदरसे के विकास में भी हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। जिला पार्षद ने बच्चों से मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करने का आह्वान किया। पूर्व चेयर...