औरंगाबाद, मई 21 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज प्रखंड के पौथू थाना क्षेत्र के खरौना बुजुर्ग गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में सात लोग घायल हो गए। पहले पक्ष से तपेश्वर यादव, सोनू कुमार और सुशील कुमार जबकि दूसरे पक्ष से अरविंद यादव, सत्येंद्र यादव, भूटानी यादव और योगेंद्र यादव को चोटें आईं। तपेश्वर यादव ने बताया कि पुराने भूमि विवाद के चलते यह मारपीट हुई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की 112 नंबर की टीम। सूचना पर एसआई अरविंद कुमार, चालक संजीव कुमार और कांस्टेबल संतोष कुमार साहू पहुंचे और घायलों को रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉ. धनंजय कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद तपेश्वर यादव और सोनू कुमार को गंभीर स्थिति के कारण औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष सोमेश्वर नाथ ने बताया कि सभी घायलों क...