औरंगाबाद, अक्टूबर 11 -- रफीगंज प्रखंड के खैरा मंझौली में शनिवार को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की पंचायत स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष बब्लू सिंह ने की जबकि संचालन महामंत्री शिवनारायण साव ने संभाला। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। बैठक में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, जल जीवन हरियाली मिशन, स्वच्छ भारत मिशन और गरीब कल्याण अन्न योजना पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य अतिथि अनीता सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की सरकार गरीब, किसान, महिला और युवा के हित में लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि आज गांव-गांव में सड़क,...