औरंगाबाद, अगस्त 6 -- प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा भवन में 20 सूत्री अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक मंगलवार को आयोजित हुई। इस दौरान मनरेगा, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया गया। बैठक में कुछ सदस्यों ने योजनाओं में अनियमितताओं पर चिंता जताई जबकि अन्य ने जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। जन वितरण प्रणाली, पेयजल संकट और अन्य स्थानीय समस्याओं पर भी विचार-विमर्श हुआ। संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने और कमियों को दूर करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा, पिछली बैठक में उठाए गए मुद्दों पर अधिकारियों से जवाब-तलब किया गया। बैठक में बीडीओ उपेंद्र दास, सीओ भारतेंदु सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी मिलन कुमार, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी शाहब यहया...