औरंगाबाद, जुलाई 7 -- रफीगंज प्रखंड के औरवां टोला चकलदह में 10 वर्षीय बालक सचिन कुमार की पोखरा में डूबने से मौत हो गई। वह गया जिले के आंती थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव निवासी लालदेव कुमार का पुत्र था और अपने नाना कृष्णा दास के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था। थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सीओ भारतेंदु सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सरकार की ओर से मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...