औरंगाबाद, सितम्बर 13 -- रफीगंज प्रखंड के भेटनियां गांव के पास मदार नदी पर बनने वाले पुल का शिलान्यास शनिवार को विधायक मो. नेहालुद्दीन ने किया। इसके उपरांत आयोजित आमसभा की अध्यक्षता राजद पंचायत अध्यक्ष अजीत यादव ने की। विधायक ने बताया कि भेटनियां पंचायतवासियों की यह मांग पिछले 50 वर्षों से लंबित थी। तेजस्वी यादव की सरकार के 17 महीने के कार्यकाल में इस पुल की स्वीकृति की प्रक्रिया शुरू हुई थी, जिसका परिणाम है कि आज इसका निर्माण कार्य शुरू हो रहा है। उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में पुल नहीं रहने से ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। ग्रामीणों ने कहा कि इस पुल का निर्माण पौथू, शाहपुर, बराही, परसिया, ईटार, बंका, कुसमी, फेसरा, हरवंशा समेत दर्जनों गांवों के लिए राहत लेकर आएगा। पुल तैयार हो जाने पर गोह और रफीगंज विधानसभा क्षेत...