औरंगाबाद, सितम्बर 29 -- रफीगंज शहर के लोहार गली स्थित नवदुर्गा देवी स्थान में रविवार को महाआरती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोजपा प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार सिंह, समाजसेवी अरविंद कुमार सोनी और पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार समेत सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। सदस्यों ने बताया कि हर साल दुर्गा पूजा के अवसर पर लोहार गली देवी मंदिर में नवदुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाती है। प्रतिदिन शाम को महाआरती का आयोजन और प्रसाद वितरण किया जाता है। लोजपा नेता प्रमोद कुमार सिंह ने उपस्थित सभी लोगों से आग्रह किया कि वे सनातन धर्म की रक्षा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष, सचिव, सदस्य और पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार, चंदन कुमार, राजू गुप्ता, रवि कुमार, शशि सोनी...