औरंगाबाद, फरवरी 19 -- रफीगंज प्रखंड परिसर में किसान मजदूर मोर्चा मगध का धरना पिछले 36 दिनों से जारी है। बुधवार को इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लड्डू खां व सुधीर चंद्रवंशी ने की तथा सभा का संचालन सिद्धी यादव व भोला वर्मा ने किया। धरना-प्रदर्शन में ही होली मिलन समारोह आयोजित कर किसानों को जागरूक किया। उत्तर कोयल नहर एवं किसानों की समस्या पर आधारित गीत गाए गए। किसान नेता डा. तुलसी यादव, डा. शिवनन्दन यादव, संतोष गिरी आदि ने बताया कि उत्तर कोयल नहर के कुटकू डैम में फाटक लगाने तथा अंगरा, कोटवारा व चेई नवादा शाखा के अधूरे कार्य को पूरा करने को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है। जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर भोलानाथ वर्मा, चंद्रेश्वर प्रसाद यादव, सुरजीत पाठक, विशुनदेव यादव, प्रमोद साव, रमेश यादव, राजेश पासवान, रा...