औरंगाबाद, अगस्त 30 -- कासमा पुलिस ने शुक्रवार की देर रात मध निषेध विभाग की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने मियां बिगहा मोड़ के पास से दो हजार लीटर स्पिरिट से भरे एक ट्रक और एक चारपहिया वाहन को जब्त किया। साथ ही इस धंधे में संलिप्त तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें माली थाना क्षेत्र के नारचही गांव निवासी छोटू कुमार, शेरघाटी थाना के पठेरकाटी निवासी रामकिशोर कुमार तथा झारखंड के चौपारण थाना क्षेत्र के नेवरी कर्मा गांव निवासी पिंटू यादव शामिल हैं। थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि मध निषेध पटना की सूचना के आधार पर टीम गठित कर छापेमारी की गई। इस दौरान ट्रक से 46 गैलन स्पिरिट बरामद की गई। वहीं एक हुंडई ईयोन कार ट्रक को लाइनिंग देने के दौरान पकड़ी गई, जिसमें 4 गैलन स्पिरिट मिली। कुल मिलाकर 50 गैलन, प्रत्येक गै...