औरंगाबाद, अगस्त 21 -- रफीगंज शहर के कियाखाप धावा नदी के पास स्थित निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान चरकुप्पा गांव निवासी 62 वर्षीय मोहम्मद शमीम अख्तर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार मृतक अपनी आंख की जांच कराने अस्पताल पहुंचे थे। डॉक्टरों ने ऑपरेशन की सलाह देते हुए उसी रात ऑपरेशन किए जाने की बात कही थी। शमीम अख्तर ने अपनी पुत्रवधू को फोन कर बताया था कि उनका ऑपरेशन होगा और वे घर नहीं लौट पाएंगे। कुछ देर बाद परिवार को अस्पताल से फोन आया कि मरीज की हालत गंभीर है और उन्हें गया ले जाया गया है। परिजन जब मगध मेडिकल कॉलेज, गया पहुंचे तो देखा कि एक एंबुलेंस में उनका शव लावारिस हालत में पड़ा हुआ है। एंबुलेंस में कोई मौजूद नहीं था। बाद में शव को उनके पैतृक गांव चरकुप्पा लाया...