औरंगाबाद, जून 27 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड के रफीगंज स्टेशन के पास चरकावां नहर के समीप एक तकरीबन 35 वर्षीय अज्ञात युवक की अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना अप मेन लाइन पर पोल संख्या 506-1 और 503-3 के बीच हुई। आरपीएफ इंस्पेक्टर राम सुमेर ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मृतक की पहचान का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। जीआरपी सोन नगर को सूचित कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...