औरंगाबाद, मई 14 -- रफीगंज रेलवे स्टेशन के डाउन प्लेटफॉर्म पर बुधवार को महिला ने अपने चार बच्चों को जहर खिला कर खुद भी उसका सेवन कर लिया। इस घटना में मां के अलावा तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। गोह प्रखंड के बंदेया थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव निवासी रवि बिंद की पत्नी सोनिया देवी पति से झगड़ा करने के बाद बुधवार को रफीगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंची और अपने बच्चों को जहर खिला कर खुद भी उसका सेवन कर लिया। सभी को छटपटाता देख आरपीएफ जवानों और स्थानीय लोगों ने उन्हें रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। इलाज के दौरान 5 वर्षीय सूर्यमणि कुमारी, 3 वर्षीय राधा कुमारी और एक साल की शिवानी की मौत हो गई। सोनिया देवी और उसके 6 वर्षीय बेटे रितेश कुमार का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें सदर अस्पताल, औरंगाबाद भेज दिया ग...