औरंगाबाद, अगस्त 26 -- रफीगंज शहरी क्षेत्र में जर्जर बिजली तार और पुराने लोहे के खंभों को बदलने की मांग स्थानीय लोगों ने की है। लोहार पटी निवासी अरविंद कुमार सोनी सहित कई लोगों ने बताया कि मेन बाजार, मुरली मोड़, महाराजगंज मोड़, लोहार पटी और बस स्टैंड क्षेत्र में पुराने तार और खंभों की स्थिति खराब है। लोगों ने बताया कि आंधी-पानी के समय तार आपस में टकराकर शॉर्ट सर्किट हो जाते हैं और कई बार चिंगारी के साथ आग की तरह गिरते हैं। लोहे के खंभों में करंट आ जाने से लोगों की जान को भी खतरा बना रहता है। बाजार क्षेत्र में भीड़-भाड़ अधिक रहने के कारण हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुराने तारों के कारण जुलूस, झांकी और रैलियों के दौरान अक्सर बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाती है। इससे पूरा शहर अंधेरे में डूब जाता है। खासकर प्र...