औरंगाबाद, जून 16 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज प्रखंड के मखदुमपुर गांव में अज्ञात चोरों ने रंजीत कुमार स्नेही उर्फ पिंटू साव के घर से तकरीबन 10 लाख रुपये के जेवरात व नगदी चुरा लिए। घटना गुरुवार रात की है, जब पूरा परिवार घर के निचले तल पर सो रहा था। सुबह में जब पिंटू घर की उपरी मंजिल पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि गोदरेज का ताला टूटा हुआ है। चोरों ने सोने की नथिया, चेन, टीका, बाला, दो रिंग और लॉकेट सहित कीमती जेवरात चुरा लिए। उन्होंने बताया कि पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया है। उन्हें शक है कि चोरी में गांव के ही किसी व्यक्ति का हाथ हो सकता है। इस संबंध में उन्होंने रफीगंज थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और सीसीट...