औरंगाबाद, सितम्बर 22 -- रफीगंज थाना क्षेत्र के गोवर्धन बिगहा चौबड़ा में घर में चोरी के मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पीड़ित रमेश कुमार सिंह ने थाने में आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात जब घर के लोग सो रहे थे, तभी बगल के घर से हल्ला हुआ। देखने पर एक युवक को घर में घुसा पाया गया। ग्रामीणों की मदद से युवक को झाड़ियों से पकड़ा गया और पुलिस को सौंप दिया गया। घटना के बाद जब सीसीटीवी फुटेज देखी गई तो वही युवक घर में घुसता दिखा। घर की तलाशी लेने पर 70 हजार रुपये नकद, अलमारी से दो सोने की चेन, एक जोड़ी बाली और अंगूठी गायब मिली। थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान सुदेश्वर यादव के पुत्र मुन्ना कुमार के रूप में हुई है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान...