औरंगाबाद, फरवरी 1 -- रफीगंज के पचार ईंट भट्ठा के समीप के कुएं से पुलिस ने एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया है। शव सड़ चुका है जिसके चलते उसकी पहचान में परेशानी हो रही है। शव से काफी दुर्गंध भी आ रही थी। सरावक गांव के लोगों ने इस शव को देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी। कुएं में शव होने की जानकारी मिलने पर वहां आस-पास के लोगों की बड़ी भीड़ इकट्ठी हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर एसडीपीओ-2 सदर अमित कुमार, एसआई कुशो कुमार, गोविंद मिश्र, विनोद कुमार, एएसआई बबनजीत कुमार आदि पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शव को कुएं से बाहर से निकाला गया। एसडीपीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए शव औरंगाबाद भेजा गया है। शव से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कई दिनों से यह कुएं में था। महिला की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले में आगे की कार्रवाई...