औरंगाबाद, मई 31 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज थाना के पास पीएनबी के एटीएम से कार्ड बदलकर 48500 रुपये की चोरी का मामला सामने आया है। पोगर गांव के उपेंद्र यादव ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज की है। उसने बताया कि 27 मई को वे थाना के पास पीएनबी बैंक के एटीएम से पैसे निकाल रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति ने उनके हाथ से एटीएम कार्ड लेकर बदल दिया और उनके खाते से सारा पैसा निकाल लिया। पहली बार में 25 हजार रुपये बस स्टैंड के पीएनबी एटीएम से निकाले गए, फिर तिवारी बीघा के एटीएम से बाकी राशि निकाली गई। उसने मांग की है कि एटीएम के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाए ताकि आरोपी की पहचान हो सके। थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...