औरंगाबाद, फरवरी 20 -- रफीगंज प्रखंड के काजीचक गांव में अल्पसंख्यक के विकास यात्रा रथ का स्वागत किया गया। इस रथ में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष असरफ अंसारी एवं प्रदेश महासचिव मेजर एकबाल हैदर सवार थे। जिला जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के नेताओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नेयाज असरफी एवं संचालन प्रखंड अध्यक्ष सुनील वर्मा ने किया। वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चौतरफा विकास हो रहा है। नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों पर काफी ध्यान दिया है। सभी समाज के लोगों की सेवा की है। पहले दंगे फसाद चरम सीमा पर थे। वर्तमान सरकार में सबको सम्मान मिला है। 15 साल के शासन काल में राजद ने बिहार को पीछे कर दिया था। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष शाहबाज आलम, ख्वाजा अतिक राजा, ऐनूल अंसारी, शाहीद एकबाल, कैसर अंसारी...