औरंगाबाद, फरवरी 20 -- रफीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हाजीपुर मलूक बिगहा प्राइमरी स्कूल के समीप बुधवार की रात लभरी गांव निवासी राजेन्द्र चौधरी के 25 वर्षीय पुत्र गोविंद उर्फ अभिषेक कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी गई। इस मामले में मृतक के भाई आशीष कुमार के बयान पर रफीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में कहा गया कि बुधवार की रात उन्हें भाई को गोली मारे जाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही वे घटनास्थल पहुंचे। वहां देखा कि उनका भाई अभिषेक कुमार उर्फ गोविंद कुमार खून से लथपथ गिरा है। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया है कि घायल अवस्था में उनके भाई न...