औरंगाबाद, सितम्बर 28 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में मां दुर्गा पूजा को लेकर चहल-पहल बढ़ गई है। मेन बाजार, हाजीपुर गोला, नुनिया टिल्हा, भदवा, कासमा, पौथू, वराही, कजपा और सिहुली के बाजारों में भक्तिमय गीतों के साथ वातावरण भक्तिमय हो गया है। स्टेशन परिसर के डीहवार स्थान सहित कई जगहों पर आकर्षक पूजा पंडालों की सजावट और लाईटिंग से बाजार जगमगा उठे हैं। मंदिरों और पूजा स्थलों पर सुबह चार बजे से रात 10 बजे तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। बाजारों में रौनक और उत्साह ने शहरवासियों में उत्सव का माहौल बना दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...