औरंगाबाद, जुलाई 16 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज प्रखंड के पोगर पैक्स के पूर्व सहायक प्रबंधक पिंटू कुमार पर वर्तमान प्रबंधक नीतू कुमारी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि पिंटू ने समिति के कार्यों में बाधा डाली, सरकारी कृषि संयंत्रों का दुरुपयोग किया और संयंत्रों से होने वाली आय को समिति के खाते में जमा नहीं किया। इसके अलावा, धान अधिप्राप्ति में देरी और किसानों के भुगतान में बाधा डालने का भी आरोप है। बीसीओ कार्यालय के द्वारा पूर्व प्रबंधक को वित्तीय अनियमितता के आरोप में निलंबित कर नीतू को नया प्रबंधक नियुक्त किया था। रफीगंज थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि मामले की पुलिस जांच चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...