औरंगाबाद, नवम्बर 10 -- विधानसभा चुनाव को लेकर रफीगंज प्रखंड में आज मतदान होगा। 23 पंचायतों के 273 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। इनमें रफीगंज प्रखंड के 19 पंचायतों के 230 मतदान केंद्र और गोह प्रखंड के चार पंचायतों के 43 मतदान केंद्र शामिल हैं। पूरे मतदान कार्य का संचालन रफीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बहुद्देश्यीय भवन से किया जाएगा। इन केंद्रों को 22 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। गोह प्रखंड के लिए चार सेक्टर बनाए गए हैं। चुनाव के दौरान मतदाताओं को आकर्षित करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रखंड परिसर स्थित मनरेगा भवन के मतदान केंद्र संख्या 106 और 107 को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। बीडीओ अश्विनी कुमार, सीओ भारतेन्दु सिंह और थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह चुस्त है। उन्होंने कहा कि सभ...