औरंगाबाद, अगस्त 18 -- । रफीगंज प्रखंड के दुगुल पंचायत के ठेकही गांव में मां और दो बेटियों की तालाब में डूबने से हुई मौत के बाद परिजन सदमे में हैं। निशब्द भीड़ गांव में जुटी रही और ग्रामीणों के आंखों में आंसू छलक उठे। ग्रामीणों ने शवों को तालाब से निकाल कर गांव में एक शेड में रखा जहां महिलाएं और बच्चियां शवों से लिपट कर रोए जा रही थीं। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मृतका के पति अखिलेश यादव तीन भाई है। इनके भाई अरविंद यादव एवं राहुल यादव भी अखिलेश यादव के साथ सूरत में रह कर निजी फैक्ट्री में काम करते हैं। दो साल पूर्व सूरत में ही सड़क दुर्घटना में छोटे भाई राहुल की मौत हो गयी थी। अभी दो अखिलेश यादव और अरविंद यादव सूरत में हैं और तीन माह पूर्व घर से गए थे। मृतका अनीता देवी की बड़ी पुत्री प्रतिमा रक्षाबंधन के मौके पर अपने ससुराल से मायके आई थ...