औरंगाबाद, फरवरी 25 -- रफीगंज प्रखंड के केराप पंचायत के मखदुमपुर निवासी अवकाश प्राप्त एएसआई राजेंद्र प्रसाद के पुत्र ऋषि कुमार ने नेट जेआरएफ की परीक्षा में सफलता हासिल की है। उसकी सफलता पर परिजनों में उत्साह है। ऋषि ने बताया कि उसने प्रारंभिक शिक्षा गया से प्राप्त की। उच्च शिक्षा दिल्ली से पूरी की। वे लक्ष्य बनाकर तैयारी में लग रहे। दूसरी बार में उन्हें यह सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि उन्हें विश्वविद्यालय में प्रोफेसर बनने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि मेहनत करने पर सफलता जरूर मिलती है। तैयारी कर रहे छात्रों को बेसिक एवं एनसीईआरटी पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही। स्कूल-कॉलेज नियमित रूप से जाने को कहा। सफलता का श्रेय पिता राजेंद्र प्रसाद, भाई गौतम कुमार, सत्येंद्र कुमार, चंदन कुमार, भाभी रिया सेन, चाचा रामाशीष प्रसाद आदि परिजनों क...