औरंगाबाद, नवम्बर 6 -- रफीगंज के आर.बी.आर. खेल मैदान में गुरुवार को आयोजित जनसभा में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह के पक्ष में वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि 11 नवंबर को तीर छाप पर मतदान कर रफीगंज की धरती से विकास और स्थिरता की नई कहानी लिखें। कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में ऐतिहासिक प्रगति की है। इस विकास यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए एनडीए की सरकार का फिर से बनना जरूरी है। उन्होंने जनता से जात-पात से उपर उठकर प्रदेश की तरक्की के लिए एकजुट होकर मतदान करने का आह्वान किया। सभा में उमड़ी भीड़ ने नारों और तालियों से माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया। हजारों लोगों की उपस्थिति ने एनडीए खेमे ...