औरंगाबाद, दिसम्बर 29 -- औरंगाबाद पुलिस-पब्लिक क्रिकेट लीग का आयोजन सोमवार को विभिन्न जगहों पर किया गया। औरंगाबाद के पुलिस लाइन में ग्रुप ए के मैच में रिसियप पर कुटुंबा के बीच मुकाबला हुआ। इसमें रिसियप ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 63 रन बनाए। कुटुंबा ने आठ ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाकर छह विकेट से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार चुलबुल कुमार को मिला जिन्होंने 17 रन बनाए और तीन ओवर में दो विकेट लिए। पुलिस कार्यालय और अंबा के बीच मुकाबला हुआ जिसमें अंबा ने पहले बल्लेबाजी की। अंबा की टीम ने 12 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। पुलिस कार्यालय की टीम 12 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 125 रन ही बना सकी और 68 रनों से अंबा ने मैच जीत लिया। अंकित कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्...