झांसी, जून 12 -- कानपुर, मुख्य संवाददाता। विजय नगर चौराहे के पास रफाका नाले के किनारे संचालित की जा रही अवैध मछली मंडी को हटाने के निर्देश दिए गए हैं। नालों की सफाई का निरीक्षण करने निकले नगर आयुक्त सुधीर कुमार गहलौत ने पड़ताल में पाया कि इस मंडी की वजह से नाले में रोज कचरा जा रहा है। रोजाना सफाई संभव नहीं है। लिहाजा तत्काल हटाने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने रफाका नाले की सफाई फांसी मशीन से होती देखी। उन्होंने चीफ इंजीनियर सैय्यद फरीद अख्तर जैदी से कहा कि विजय नगर चौराहे के नीचे वाले सतह की विशेष रूप से सफाई की जाए। चीफ इंजीनियर ने उन्हें बताया कि बगल में मछली मंडी से रोजाना मुश्किलें खड़ी हो रही हैं। पिछले वर्ष भी कई बार इसी चौराहे पर नाले की सफाई करानी पड़ी थी। मंडी से निकला सारा कचरा लोग इसी नाले में डाल देते हैं। इससे स...