सिमडेगा, नवम्बर 6 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिले में बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए परिवहन विभाग द्वारा लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। डीटीओ संजय बाखला के नेतृत्व में चौथे दिन रफ़्तार घटाओ सुरक्षा बढ़ाओ, हिट एंड रन एवं गुड्स सेमारिटन योजना के बारे में जागरूक किया गया। डीटीओ ने कहा कि जिले में घाटी एवं तीखी मोड़ के साथ ज्यादा ट्रैफिक है। जिसके कारण सड़क दुर्घटना की ज्यादा संभावना होती है। ऐसे में वाहन को उनकी गति सीमा के अंदर ही चलाएं। इससे ज़रूरत पड़ने पर वाहन को रोकने तथा नियंत्रित करने का पर्याप्त समय मिलेगा। नियंत्रित गति सीमा से बाहर वाहन चलाने पर मोटरयान अधिनियम के तहत जुर्माना भरना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि सड़क पर रेसिंग करते पकड़े जाने पर चालक पर पांच हज़ार रुपए या तीन महीने का कारावास की सजा देने का प्रावधान है। उन्...