लखीमपुरखीरी, सितम्बर 10 -- रविवार की दोपहर 9 सितंबर को उल्ल नदी पर कोल्हौरी गांव के पास बने रपटापुल के पास से एक साइकिल सवार साइकिल समेत डूब गया था। तलाश करने पर साइकिल मिल गई थी साइकिल सवार का पता नहीं चल सका। तीन दिन से तलाश चल रही थी। मंगलवार को उसका शव बरामद हुआ। फरधान थाना क्षेत्र के गांव कोरैया जंगल निवासी विक्रम उम्र लगभग 30 वर्ष का शव तीसरे दिन सिकंदरपुर गांव के किनारे पानी से बरामद हुआ है। शव मिलने का पता चलने पर परिवार सहित कोरैया जंगल गांव में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी ने बताया रपटापुल से डूबे हुए व्यक्ति का शव बरामद हो गया। शव का पंचायत नामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...