लखीमपुरखीरी, सितम्बर 9 -- रविवार की दोपहर उल्ल नदी पर कोल्हौरी गांव के पास बने रपटापुल के पास से साइकिल सवार युवक साइकिल समेत डूब गया था। जिसकी दूसरे दिन भी तलाश जारी रही है। फरधान थाना क्षेत्र के कोरैया जंगल गांव का रहने वाला 30 वर्षीय विक्रम अपने रिश्तेदारी को गया था। वापसी के समय रपटा पुल पर उसके साथ यह घटना घटी थी। घटना के समय मौके पर पहुंची पुलिस ने साइकिल को पानी से निकाल लिया था और युवक की खोज खबर नहीं लगी थी, जबकि खबर लिखे जाने तक कुछ पता नहीं चल सका है। इस संबंध में बात करने पर थाना प्रभारी निरीक्षक दया शंकर द्विवेदी ने बताया कि अभी डूबने वाले का कुछ पता नहीं चल सका है। गोताखोर और एनडीआरएफ की टीमों द्वारा तलाश करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...