लखीमपुरखीरी, फरवरी 10 -- कुकरा, संवाददाता। कुकरा से मैगलगंज जा रही मारुति वैन रपटा पुल पर असंतुलित होकर नीचे जा गिरी। गनीमत रही कि वैन में बैठे सभी 18 लोग सुरक्षित बच गए। सोमवार को एक मारुति वैन ढकिया से कुकुरा होकर मैगलगंज किसी बारात में शामिल होने के लिए स्वारियां लेकर जा रही थी। जब मारुति बैंक मैलानी थाना क्षेत्र में ही रपटा पुल पर पहुंची तो वह असंतुलित होकर पुल के नीचे पानी में जा गिरी। मारुति में बैठे लोग दब गए। चीख सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने दौड़कर उन्हें बाहर निकाला। गनीमत रही कि उन्हें हल्की चोटें ही आई। सभी लोग सुरक्षित हैं।एक बड़ा हादसा होने से बच गया। मारुति वैन में नरेंद्र की पत्नी अर्चना, कपिल, उनकी पत्नी सपना देवी, हरिओम, राजाराम की पत्नी ईश्वरी,संजय की पत्नी पूनम देवी, सुरेंद्र पुत्र राजाराम, सोनू की पत्नी शि...