घाटशिला, फरवरी 23 -- घाटशिला।घाटशिला प्रखंड में वृहद रूप से वन विभाग की ओर से रन फोर वन कार्यक्रम का आयोजन रविवार की सुबह किया गया। इस दौरान लगभग 1700 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए युपी बिहार के साथ साथ बंगाल के प्रतिभागी भी शामिल हुए। लगभग 10 किलोमीटर के इस दौड़ प्रतियोगिता में रन फोर वन का विजेता बालकों में जसवंत एवं बालिकाओ में वंदना में प्रथम स्थान प्राप्त कर 51-51 हजार जीता। इस प्रकार बालकों में दीपक कुमार दास द्वितिय, पंचानन बेरा तीसरे, धनंजय महतो चौथा और रसीक चन्द्र साव को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ। वही बालिकाओ में सोनी देवी द्वितिय रुपा गाईन तृतीय, पूजा सिंह चतुर्थ एनं अंजली पांडेय ने पांचवा स्थान प्राप्त कर क्रमश:21 हजार, 11 हजार एवं 51-51 सौं रुपया जीता। इससे पूर्व रन फोर वन कार्यक्रम का उद्घाटन शिक...