कन्नौज, नवम्बर 15 -- तालग्राम, संवाददाता। जन-जन का यह नारा, नशामुक्त हो देश हमारा, इसी संकल्प के साथ बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद द्वारा सेवा संस्कार सप्ताह के अंतर्गत सभी प्रखंडों में "रन फॉर हेल्थ" कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू की गई है। इसी क्रम में शुक्रवार को तालग्राम प्रखंड में नशामुक्त युवा विकसित गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम संगीता पब्लिक स्कूल में शनिवार को 11 बजे शुरू हुआ। इसमें बड़ी संख्या में युवा पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। इसके बाद "रन फॉर हेल्थ" दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। इस दौरान राजू ठाकुर ने कहा कि नशा न केवल युवाओं के स्वास्थ्य को नष्ट करता है। बल्कि समाज और राष्ट्र के विकास में भी बाधक है। भारत सरकार नशा उन्मूलन के लिए लगातार प्रयास क...