फरीदाबाद, जनवरी 21 -- फरीदाबाद। जेसी बोस विश्वविद्यालय ने बुधवार को अपने परिसर में रन फॉर स्वदेशी का आयोजन किया। इसका उद्देश्य स्वदेशी मूल्यों, आत्मनिर्भर भारत, शारीरिक स्वास्थ्य, अनुशासन तथा राष्ट्र-निर्माण में युवाओं की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करना थ। कार्यक्रम विश्वविद्यालय के एनएसएस एवं एनसीसी सेल द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया, जिसमें डीन स्टूडेंट वेलफेयर कार्यालय ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। यह पहल भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय से प्रोत्साहित तथा एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) द्वारा समर्थित है। कार्यक्रम में छात्रों एवं कर्मचारियों ने विभिन्न आयु वर्गों एवं श्रेणियों में उत्साहपूर्ण भागीदारी की। लगभग 200 वालंटियर्स एवं प्रतिभागियों ने इस रन में हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलगुरु प्रो. राजीव कुमार ने कि...